शादी समारोह के दौरान युवक की हत्या
घुड़चढ़ी में कंधा लगने पर दबंगों ने चाकूओं से हमला, आरोपियों की तलाश जारी
मेरठ। थाना मुंडाली क्षेत्र में बढ़ला केथवाड़ा गांव में शादी समारोह में देर रात घुड़चढ़ी के दौरान मामूली विवाद में एक युवक की चाकुओं से गोंद कर हत्या कर दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के मामले कई लोगों को हिरासत में लिया है।
25 वर्षीय कोशिंदर अपने पड़ोसी राजेश की घुड़चढ़ी में शामिल हुआ था। कार्यक्रम में डीजे पर नशे में धुत कुछ लोग फायरिंग करते हुए नाच रहे थे। इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गांव के प्रदीप के भांजे से टकरा गया। इस छोटी सी बात पर भांजे ने कोशिंदर की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी।विवाद बढ़ने पर संदीप और प्रदीप समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कोशिंदर पर चाकुओं से हमला कर दिया। एक चाकू कोशिंदर के सीने में लगा और वह वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई ने गांव के चार दबंगों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। । मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment