शोभित विवि में "क्वेश्चन क्वेस्ट" कार्यक्रम का आयोजन 

 छात्रों ने संवाद और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़कर लिया भाग

मेरठ।शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के “ निशब्द "वाद-विवाद एवं चर्चा क्लब द्वारा "क्वेश्चन क्वेस्ट" नामक एक रोचक और संवादात्मक सत्र का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के संवाद कौशल को निखारना, आत्मविश्वास को बढ़ाना, साथ ही साथ आपसी सीख को प्रोत्साहित करना था। यह सत्र न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि बेहद मजेदार और इंटरएक्टिव भी था। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सक्रिय रूप से अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद त्यागी ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को अपने व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संवाद, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल के महत्व पर बल दिया।इस आयोजन के सफल संचालन में छात्र समन्वयक विथिका गोयल (बीए-जीएडी) और जसबिंदर सिंह (बी.कॉम ऑनर्स) की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का मार्गदर्शन  निमरा मिर्ज़ा (संकाय समन्वयक) द्वारा किया गया।"क्वेश्चन क्वेस्ट" निःसंदेह एक प्रेरणादायक पहल थी, जिसने छात्रों को सीखने, सवाल पूछने और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक खुला मंच प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts