भूमाफिया सतीश मावी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने हल्ला बोला
मेडा के कार्यालय को घेरकर एमडीए वीसी को सौंपा शिकायती पत्र
मेरठ।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) के दफ्तर पहुंचे और मवाना रोड पर ट्रांसलैम स्कूल/कॉलेज की एजुकेशन लैंड पर भू-माफिया सतीश मावी के अवैध कब्जे के खिलाफ दफ्तर का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।इस दौरान आम आदमी के जिलाअध्यक्ष नेमेडा के वीसी अभिषेक पांडे को शिकायती पत्र सौंपते कार्रवाई की मांग की।
श्री चौधरी ने वीसी अभिषेक पांडे को बताया यह बच्चों के भविष्य पर हमला है। तत्काल सतीश मावी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाए, अवैध निर्माण ध्वस्त हों, और भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति जांच हो।" वीसी ने 72 घंटे का समय मांगा, आश्वासन दिया कि एफ.आई.आर. और ध्वस्तीकरण होगा। अंकुश चौधरी ने कहा, "समय खत्म होते ही कार्रवाई न हुई तो सड़कों पर उतरेंगे।"
उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2024 से लगातार प्राधिकरण, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी को शिकायतें और पत्र (20 नवंबर 2024, 9 जनवरी 2025, 9 अप्रैल 2025; मंडलायुक्त को 29 नवंबर 2024, 17 मार्च 2025; जिलाधिकारी को 12 जनवरी 2025) दे रहे हैं। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी 9 अप्रैल 2025 को पत्र दिया गया। फिर भी, प्राधिकरण की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार ने सतीश मावी को खुली छूट दी। उसने सील तोड़कर अवैध निर्माण तेज किए। यह कानून और शिक्षा का खुला अपमान है।अंकुश चौधरी ने कहा, "72 घंटे में कार्रवाई न हुई तो मेरठ की सड़कों पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम बच्चों के भविष्य की रक्षा हर कीमत पर करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सरोज देवी, ममता देवी, नीलम शर्मा, मालती, मीना यादव, कमलेश, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हेम कुमार, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, अशफाक, यूनुस, सचिन वाल्मीकि,वैभव मलिक, विनय आनंद, गुरमिंदर, तरीकत पवार, आनंद दुआ, रियाजुद्दीन, कुलविंदर कंडारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment