इंटर हॉस्टल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल  डॉ ए पी जे कलाम हॉस्टल बनाम प . दीन दयाल हॉस्टल के बीच खेला जाएगा 

मेरठ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में "इंटर हॉस्टल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25" के अंतर्गत मंगलवार को दूसरे दिन का पहला सेमीफाइनल मैच डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हॉस्टल और पं. दीनदयाल उपाध्याय बॉयज़ हॉस्टल की टीमों के मध्य एस सी आर आई ई टी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। एपीजे हॉस्टल की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। जवाब में डीडीयू हॉस्टल की टीम ने 110 रन का लक्ष्य दिया। इस दौरान लगातार विकेट गिरने के कारण एपीजे हॉस्टल की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। तभी अमन मावी और मोहसिन की समझदारी भरी बल्लेबाजी से यह मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंचा और आखिरी बॉल पर सात रन जीतने के लिए और बराबरी के लिए छह रन की आवश्यकता पड़ने लगी। तभी अपनी पहली बॉल खेल रहे दुर्गेश ने निर्धारित ओवरों में दोनों टीमों को बराबरी पर ला खड़ा किया जिससे मैच टाई हो गया। निर्णायक सुपर ओवर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 28 रन बनाकर 15 रन से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं, दूसरा सेमीफाइनल आज दिनांक 8 अप्रैल को शाम 4:00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय बॉयज़ हॉस्टल और के.पी. हॉस्टल के बीच खेला गया। इस मैच में डीडीयू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। जिसके जवाब में केपी हॉस्टल की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 128 रन ही बना सकी। जबकि एक समय यह मुकाबला केपी हॉस्टल ने बल्लेबाज राहुल गुप्ता के अर्धशतक के कारण एकतरफा बना दिया था, परंतु कप्तान एजाज अहमद के नेतृत्व में डीडीयू हॉस्टल की टीम ने अंतिम ओवर में आवश्यक 11 रन के लक्ष्य को पूरा नहीं होने दिया और केपी हॉस्टल की टीम जिसे टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, दो रन से सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई जो 9 तारीख को सुबह 7:00 बजे होने वाले मुकाबले में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल की टीम से भिड़ेगी।

बालिका वर्ग में फाइनल मैच 9 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे दुर्गा भाभी छात्रावास और रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही लगभग डेढ़ माह से चल रही इस इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. वाई.पी. सिंह ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का आधार हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके भीतर अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व और संघर्ष की भावना का विकास करती हैं। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक बल्कि खेलों के माध्यम से भी अवसर प्रदान किए जाएं।”

इस अवसर पर डॉ. सचिन कुमार, डॉ. दुष्यंत चौहान, डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. सी.पी. सिंह, इंजीनियर विजय कुमार राम, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सत्येंद्र, डॉ. अजय कुमार, डॉ. ईश्वर सहित अनेक प्राध्यापकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। आयोजन में आदित्य मोरल, ध्रुव गोस्वामी, शिवम गुप्ता, शुभम, बबलू कुमार, मनी सिंह, भवेंद्र, सूरज, इमरान, मनोज पंत आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

पहले सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए अमन मावी और मोहसिन को संयुक्त रूप से "प्लेयर ऑफ द मैच" घोषित किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में 37 रन और तीन विकेट लेकर अपनी टीम को विजेता बनाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल टीम के कप्तान एजाज अहमद को "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts