शहीद मंगल पांडे ने देश के युवाओं में स्वतंत्रता के प्रति नई चेतना और जोश का संचार किया-कुलपति 

मेरठ।शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद चौधरी चरण सिंह विवि  द्वारा शहीद मंगल पांडे  की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि शहीद मंगल पांडे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारी योद्धा थे, जिन्होंने 1857 की क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित कर देश के युवाओं में स्वतंत्रता के प्रति नई चेतना और जोश का संचार किया। 

उन्होंने कहा कि मंगल पांडे ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंका और देशभक्ति की मिसाल पेश की। मंगल पांडे का बलिदान हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें और देशहित को सदैव सर्वोपरि मानें। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरपाल सिंह, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता,  समन्वयक प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र गौतम,डॉक्टर विवेक कुमार, डॉक्टर जितेंद्र कुमार गोयल, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर मनीष मिश्रा, अमरपाल, इंजीनियर मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts