जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को दिया भरोसा
डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की्र विशेष सभा का आयोजन
मेरठ।शनिवार को डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन मेरठ महानगर की एक विशेष सभा केसर गंज स्थित होटल मयूर डीलक्स में हुई इस सभा में मुख्य अतिथि की रूप में जी एस टी विभाग की एडिशनल कमिश्नर रविराज प्रताप मल्ल तथा फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच कृष्णा हैदराबाद की महत्वपूर्ण उपस्थिति में संपन्न हुई।
सभा में मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए रविराज प्रताप मल्ल ने जी एस टी की प्रावधानों की विषय पर जानकारी दी और सभी को भरोसा दिलाया कि विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव की लिए वे सदैव तत्पर हैं उन्होंने कहा की ऐसे कोई भी विषय जो व्यापारियों की लिए आवश्यक हैं उन्हें लिखित में दें जिस से वे उन सभी बातों को जी एस टी काउंसिल तक भिजवा कर उनके समाधान का प्रयास कर सकें
सी एच कृष्णा सदस्यों को संभोदित करते हुए कहा की वर्तमान समय डिस्ट्रीब्यूटर्स की लिए मुश्किलों से भरा है उत्पादक कंपनियां अपने माल को बेचने की लिए अनेको तरीके अपना रही हैं जिस से हम वितरकों को अपना माल बेचने में परेशानी हो रही है ऑनलाइन ट्रेड , इ कॉमर्स , मॉडर्न ट्रेड कुछ ऐसे माध्यम हैं जिनसे कंपनियों ने न केवल डिस्ट्रीब्यूटर्स बल्कि ग्राहकों को भी धोखा देना दे रही हैं कंपनियों ने मिलते जुलते पैक साइज़ की अलग अलग मूल्य रख दिए हैं जिनसे न केवल ग्राहक को ज्यादा मूल्य चुकाना पड़ रहा है बल्कि सरकार को भी कर की हानि हो रही है उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स की घटती बिक्री बढ़ते खर्चे और सरकार द्वारा नए नए नियमो का लाना भी इस व्यापार की लिए एक बड़ी चिंता का विषय है जिसके कारण इस बिज़नेस को करने वाले लोग अपनी अगली पीढ़ी को इसमें नहीं लाना चाहते इन चिन्ताओं को कंपनियों की समक्ष रखने हेतु उन्होंने एक विस्तृत पत्र भारत की लगभग 700 कंपनियों की शीर्ष अधिकारियों को भेजा है और ये क्रम इस ट्रेड से जुडी सभी कंपनियों को भेजा जाएगा
इस सभा में तमिलनाडु डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन से अध्यक्ष के राधाकृष्णन तथा दिल्ली से देवेंद्र अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे सभा में पधारे अतिथियों को एसोसिएशन की पदाधिकारियों ने माला पहना कर शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया सभा की अध्यक्षता विनेश जैन ने तथा संचालन महामंत्री मनुल अग्रवाल ने किया कोषाध्यक्ष संजीव जैन उपाध्यक्ष संकेत गर्ग अमरदीप त्यागी अनिल प्रफ्फुल अजय उत्कर्ष वीरेंदर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment