आंधी ने बिगाडी की व्यवस्था, शुक्रवार को आयी आंधी ने सैकड़ों खंबे कर दिए धराशायी
कही 15 घंटे बाद तो कही बीस घंटे बाद हुई बिजली की सप्लाई
मेरठ। शुक्रवार की रात को आयी तेज आंधी ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया। आंधी के कारण जिले में गिरे खंबो व बिजली के तार टूटने से बिजली पानी के लोग तरस गये। सबसे ज्यादा स्कूल व ऑफिस जाने वालों को इसका शिकार होना पड़ा ।शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे से गायब हुई बिजली शनिवार दोपहर तीन तक सप्लाई हो पायी।
शुक्रवार को आयी तेज आंधी के कारण बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी। शास्त्री नगर ,जाग्रति विहार ,लोहिया नगर , पांडव नगर , जेल चुंगी , प्रभात नगर , गंगानगर , माधवपुरम, हापुड़ रोड़ ,थापर नगर ,रेलवे रोड़ , शताब्दी नगर , सैनिक विहार, इंदिरा नगर, अहमद रोड आदि स्थानों पर बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर गये।काफी स्थानों पर बिजली के पोल गिरने से बिजली भाग गयी। लोगों के घरों में अंधेरा छा गया। घरों में लगे इन्वर्टर ने जवाब देना आरंभ कर दिया। इसके कारण लोग हाथों से बीजना लेकर हवा करते नजर आए। रात भर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मैदान में उतर को स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन बिजली के तार इस कदर टूट गये थे उनको जोड़ने में उनके पसीने आ गये। बिजली न होने के कारण शनिवार की सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों शिक्षको व शिक्षिकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार दोपहर बाद तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति जारी की गयी तब जाकर लोगों ने सुकून की सांस ली। शुक्रवार को आयी आंधी के कारण काफी स्थानों पर नेट के तार टूट गये। जिसके कारण कार्यालय का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया। लोगों को अपने मोबाइल का नेट से कंप्यूटर को चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। दोपहर तक जाकर नेट के तारों को कंपनियों के कर्मचारियों ने जोड़ा । बिजली बंबा बाईपास पर आधा दर्जन बिजली के खंबे धराशायी हो गये। शनिवार की शाम को खंबों को लगाने का कार्य चलता रहा। इसके कारण बाइपास पर जाम लग गयी। शाम होने जाम पांच किलोमीटर लंबा हो गया।
No comments:
Post a Comment