सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत

परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

मेरठ। दौराला क्षेत्र में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया। जिसके कारण सड़क के दोनो और पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों के मुश्क्कत के बाद समझा बुझा कर प्रदर्शन को शांत कराया। 

 परतापुर निवासी महेश पुत्र वेदपाल सोमवार सुबह अपने ट्रैक्टर से दौराला गए थे। वहां एक अज्ञात वाहन ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल महेश को परिजन परतापुर के एक निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान सोमवार शाम को उनकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को दिल्ली रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।प्रदर्शन के कारण दिल्ली रोड पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गर्मी में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परिजन मृतक के लिए मुआवजे और अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts