अंबेडकर जंयती से पूर्व शहर में अंबेडकर की मूर्तियों पर चला सफाई अभियान
मेरठ। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार रविवार को रचनात्मक अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी मेरठ के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मेरठ कचहरी के पास स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व पार्क की साफ-सफाई का अभियान चलाया।
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रणेता और दलित-वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान व्यक्तित्व थे। उनकी शिक्षाएं और समता, स्वतंत्रता व भाईचारे के विचार आज भी समाज को प्रेरित करते हैं। इस अभियान के माध्यम से आप मेरठ ने उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
इस सफाई अभियान में आप मेरठ जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, माइनॉरिटी विंग के प्रदेश महासचिव गुरविंदर सिंह, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन कपिल शर्मा, जिला संरक्षक एस के शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला सचिव वैभव मलिक, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक, जिला सचिव अनिल सुरानीय, महानगर महासचिव नरेन्द्र सिंह, कुंदन पांडेय आदि शामिल हुए। सभी ने मिलकर बाबा साहब की प्रतिमा और पार्क की साफ-सफाई कर इस रचनात्मक अभियान को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment