डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक न्याय और समानता कि दिशा मे महत्वपूर्ण योगदान दिया : डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी
मेरठ । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी के लिसाड़ी रोड़ गुलमर्ग कॉलोनी स्थित कार्यालय पर भारत रत्न, संविधान के रचयिता, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गयीं।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे रहे पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा डॉ चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ था। उनके विचारों ने भारत मे सामाजिक न्याय और समानता कि दिशा मे एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है।नासिर सैफी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने हमारे देश को दुनिया का सबसे मजबूत संविधान दिया।इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर मीडिया प्रभारी आसिफ सैफी, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी मुस्तकीम कुरैशी, सक्रिय सदस्य परवेज़ सैफी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी रागिब अंसारी, तय्यब मलिक, सूफीयान राजपूत उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment