कक्षा 9 के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी
मेरठ। थाना हस्तिनापुर कस्बे की मखदूमपुर कॉलोनी में कक्षा 9 का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में घर में कुंडे में लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
मखदूमपुर कॉलोनी निवासी सतीश चिनाई मिस्त्री का काम करता है। उसका 16 वर्षीय पुत्र विकास सोमवार को घर पर अकेला था। सतीश काम पर गया था। सतीश की दोनों बेटियां अपनी मां के साथ खेत पर गई थीं। दोपहर को विकास के कमरे का दरवाजा बंद था। घर की दूसरी ओर लगी खिड़की से अंदर देखा तो छत में लगे कुंडे पर एक रस्सी में विकास लटक रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने विकास को रस्सी से उतारा और सीएचसी पहुंचाया। वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास के भाई की मौत कुछ वर्षों पूर्व एक ट्रैक्टर हादसे में हो गई थी। परिवार में छोटा भाई और दो बहने हैं। मृतक के पिता सतीश ने बताया कि परिवार में कोई रंजिश नहीं थी और न हीं कोई विवाद था।
No comments:
Post a Comment