सऊदी गए युवक ने मांगी 50 लाख की रंगदारी
ट्रैवल एजेंसी मालिक पर लगाया आतंकवादी बनाने का आरोप
मेरठ। सऊदी अरब में उमरा करने के लिए गये गये एक युवक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर ट्रैवल एजेंसी संचालक ने सऊदी से वीडियो भेज कर कहा है उसके बेटे का सीरिया में आतंकवादी बनाने के लिए भेजा जा रहा है। जिस पीड़ित पिता ने कप्तान से गुहार लगायी है।
शहजाद अहमद रुड़की में हमजा नूर ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं। उनकी एजेंसी से जुड़े किठौर निवासी एजेंट अब्दुल्ला ने अली मुर्तजा को उमरा के लिए भेजा था।वहां से उसने हरिद्वार के ट्रैवल एजेंसी मालिक शहजाद अहमद से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी न मिलने पर अली मुर्तजा ने सऊदी से एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वीडियो में उसने शहजाद पर गंभीर आरोप लगाए। उसने दावा किया कि शहजाद उसे सीरिया में आतंकवादी बनाने भेज रहा है। साथ ही यह भी कहा कि उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है और उसके पासपोर्ट व वीजा छीन लिए गए हैं।शहजाद का कहना है कि जब अली मुर्तजा ने उन पर आरोप लगाए, उस समय वह भारत में थे। सोमवार को शहजाद ने मेरठ पहुंचकर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को शिकायती पत्र सौंपा। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment