28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 बरेली 10 व 11 अप्रैल
मेरठ की टीम बरेली के लिए रवाना
मेरठ। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 10 वे 11 अप्रैल 2025 को रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता के लिए मेरठ की टीम का चयन किया गया है ।
चयनकर्ताओं में अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र , सदस्य सविता चौधरी, अरुण कुमार , बिलाल खान व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह रहे।पुरुष वर्ग में टीम के कप्तान आदित्य सिंह वह महिला वर्ग में टीम की कप्तान रूपा चौधरी हैं।
टीम के नाम इस प्रकार हैं:-
पुरूष वर्ग
राहुल,डिस्कस थ्रो
आशीष राणा,100 मीटर
रिकान्त नागर,पोल वॉल्ट
नितिन कुमार, लंबी कूद
तुषार चौधरी, जेवलिन थ्रो
लकी धीमान, शॉटपुट
आदित्य कुमार, 100 मीटर
यश, 200 मीटर
दानिश सैफी,1500 मीटर
सनी विकल, 200 मीटर
विपुल कुमार, 800 मीटर
सूर्यांशु पुनिया, 200 मीटर
आदित्य त्यागी, लंबी कूद
पीयूष यादव, हैमर थ्रो
आसिफ, ट्रिपल जंप
अनिरुद्ध पोसवाल, हैमर थ्रो
अमित कुमार, 1500 मीटर
देव चौधरी, पोल वॉल्ट
संदीप कुमार,1500 मीटर
आदिल शाह, 400 मीटर
महिला वर्ग
मानशी, ऊंची कूद
रीत राठौर, ऊंची कूद
साधना चौधरी, 800 मीटर
ईशा सैनी, 200 मीटर
आरती, लंबी कूद
रूपा, 400 मीटर
अक्षमा शर्मा, 100 मीटर
प्रिया, शॉटपुट
पायल, 100 मीटर
दीपांशी, लंबी कूद
रेणु, लंबी कूद
ख़ुशी गौर मूलचंद, जेवलिन थ्रो
जिला एथलेटिक संख्या अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने सभी खिलाड़ियों को विजयी होने का आशीर्वाद दिया और उन्हें आज रात्रि नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होने का निर्देश प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment