केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक महिला समेत 2 को किया गिरफ्तार, 80 लाख की चरस बरामद

 नेपाल और बिहार से मेरठ में आ रही चरस शहर में खपाई होनी थी 

मेरठ।केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) की टीम ने लखनऊ से पीछा करते हुए महिला समेत बिहार के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 किलो चरस बरामद की गई है। चरस की यह खेप मेरठ में खपाई जानी थी।

गिरोह के मेंबर कई महीने से मेरठ में इसकी सप्लाई कर रहे थे।केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिल रही थी कि नेपाल और बिहार से मेरठ में चरस की बड़े पैमाने पर सप्लाई हो रही है।मंगलवार को सीएनबी की दिल्ली और लखनऊ टीम ने इनपुट के आधार पर कारवाही की।लखनऊ से रोडवेज की बस में बबीता देवी पत्नी विषय गिरी चंपारण बिहार और निखिलेश कुमार मोतीहारी बिहार के तस्करी में शामिल होने की बात सामने आई। टीम ने चेकिंग की तो दस किलो चरस के साथ बबीता और निखिलेश को पकड़ लिया। चरस बैग में रखी हुई थी। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई गई।सीएनबी टीम ने इस मामले में नौचंदी पुलिस को सूचना दी। आरोपियों के खिलाफ मंगलवार देर रात को नौचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि दोनों आरोपी मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में चरस की सप्लाई कर रहे थे।एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सीएनबी की टीम पूरे मामले में जांच कर रही है। आरोपी मेरठ में कहां कहां चरस सप्लाई करते थे, इसके बारे में इनपुट लिया जा रहा है। टीम से इसको लेकर बात की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts