सिद्धांत की सीएसआईआर यूजीसी नेट में नंबर 1 रैंक

पूरे देश में रहे अव्वल, मेरठ के सुभाषनगर के हैं रहने वाले, माता हैं शिक्षिका

मेरठ।  सुभाष नगर निवासी  सिद्धांत भारद्वाज की सीएसआईआर यूजीसी नेट में देश में नंबर वन रैंक आई है। उनकी इस सफलता पर परिवार में खुशियों का माहौल है। इससे पहले  सिद्धांत भारद्वाज ने आईआईटी जैम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा में देश में मेरठ का नाम रोशन किया था।

सिद्धांत भारद्वाज की माता मोनिका शर्मा मोदीपुरम के एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में शिक्षिका हैं। मोनिका शर्मा ने बताया कि सिद्धांत ने वर्ष 2021 में आईसीएससी बोर्ड से 12वीं की, इसमें 99.8 फीसदी अंक के साथ अव्वल रहे। उन्होंने मेडिकल में एंट्रेस की नीट परीक्षा दी। पहले ही प्रयास में सिद्धांत ने देशभर में 667वीं रैंक हासिल की। चूंकि सिद्धांत बायोटेक्नोलॉजी में शोध करना चाहते थे, इसलिए किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं लिया।

इसके बाद सीयूटी के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी किया। इसके बाद गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में सिद्धांत ने पहला स्थान प्राप्त किया। फिर आईआईटी जैम की परीक्षा में सिद्धांत ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया।सिद्धांत भारद्वाज बचपन से ही होनहार रहे हैं। सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं।वह किताबों से पढ़ने के बाद नोट्स बनाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts