MIET में जस्सी गिल के शो में छात्रों में चाकूबाजी, कई हिरासत में

मेरठ।एनएच 58 स्थित एमआईईटी कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक कल्चरल फेस्ट के दौरान हिंसक घटना सामने आई। कोलाहल फेस्ट 2025 में पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी।

मुख्य कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के पिछले हिस्से में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के बीच पहले हाथापाई हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दोनों पक्षों ने चाकुओं का इस्तेमाल शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।कॉलेज प्रशासन का इस मामले में रवैया हैरान करने वाला रहा। उनका कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। प्रशासन के अनुसार छात्रों के बीच हर साल इस तरह की मामूली लड़ाई होती रहती है। हालांकि चाकूबाजी जैसी गंभीर घटना को मामूली नहीं माना जा सकता।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts