होली  से पूर्व मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया गया अभियान 

180 खोए को टीम ने कराया नष्ट 

 मेरठ। मिलावटखोर खाद्य सामानों में मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे है। मंगलवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि व डीएम के निर्देश पर जनपद में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिस पर पांच छापामार टीमों ने मुजफ्फ‍नगर की ओर से  आ रहे वाहनों को चैक कर 180 नकली खोया पकड़ा । पुष्टि होने पर उसे नष्ट कराया  गया। 

  रवि शर्मा के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में 05 टीम गठित की गयी प्राप्त अभिसूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद-मुजफ्फर नगर से आने वाले वाहन पर विक्रय हेतु भण्डारित खोया का निरीक्षण किया गया। जिससे मिलावट के संदेह के आधार पर दो नमूने संग्रहीत किये गये तथा अस्वस्थ्यकर दशा में भण्डारित होने तथा मिलावटी होने के सन्देह में 180 कि.ग्रा. खोया को विनष्ट कराया गया।

सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।, दीपक सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने गांव जैनपुर तहसील सरधना, मेरठ में पहुंचकर शकील स्वीट्स, सरधनाके निर्माण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छैना मिठाई का नमूना संग्रहीत करते हुए लगभग 150 कि. ग्रा. छैना मिठाई अस्वस्थ्यकर दशा में भण्डारित एवं निर्मित होने के कारण विनष्ट कराया गया तथा खाद्य प्रतिष्ठान-इस्तकार रसगुल्ला निर्माण केन्द्र, जैनपुर, सरधना मेरठ से खाद्य पदार्थ छैना मिठाई का एक नमूना संग्रहीत करते हुए लगभग 70 कि.ग्रा. छैना मिठाई अस्वस्थ्यकर दशा में निर्मित / भण्डारित होने के कारण विनष्ट कराया गया। उपरोक्त विनष्ट कराये गये सभी खाद्य पदार्थ का कुल अनुमानित मूल्य रू0 64,800/- है। इसके अतिरिक्त निम्नालिखित कार्यवाही की गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts