वार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन रचनात्मक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन
मेरठ। मंगलवार को के एल इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न रचनात्क व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने अपने शिक्षकों व माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हस्त निर्मित कार्ड बनाकर, उसमें अपनी भावनाओं काे व्यक्त किया। साथ ही साथ छात्रों के लिए गतिविधि के अंतर्गत ’’सत्र का मेरा यादगार दिन’’ और ’’हमेशा के लिए दाेस्त’’ थीम पर आधारित अपने पसंदीदा पलाें, दोस्ती और अनुभवों काे लिखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर द्वारा दी गई अगले सत्र हेतु शुभकामनाएं ने इस कार्यक्रम काे और भी खास बना दिया।
No comments:
Post a Comment