मेडिकल कॉलेज में ऑक्यूलोप्लास्टी विषय पर व्याख्यान आयोजित 

 मेरठ। शनिवार को मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में ऑक्यूलोप्लास्टी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने ऑक्यूलोप्लास्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

 नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ नेहा मिथल, जो कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स मोरकैम्बे बे, यूके में ट्रस्ट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं, के द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ. मिथल ने इस उप-विशेषज्ञता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। जिसमें पलकों का पुनर्निर्माण, आंसू नलिका सर्जरी, नेत्रगोलक आघात की मरम्मत और कॉस्मेटिक ऑक्यूलोप्लास्टी शामिल हैं।उक्त व्याख्यान के लिए छात्रो ने डॉ मिथल का आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्हें एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ से सीखने का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ।उपरोक्त व्याख्यान कार्यक्रम में डॉ लोकेश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग, डॉ अलका गुप्ता,डॉ प्रियांक गर्ग, डॉ. जयश्री द्विवेदी, सीनियर व जूनियर रेसिडेंट आदि उपस्थित रहे।प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नेत्र रोग विभाग को इस ज्ञानवर्धक व्याख्यान के आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts