कानून के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर  विशेष  सत्र का आयोजन

मेरठ। शोभित विवि के विधि संकाय के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में "कानून के क्षेत्र में करियर" विषय पर एक विशेष मार्गदर्शन सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैरेट लॉज़ अकादमी (केएलए), दिल्ली से आमंत्रित प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. निखिल कश्यप एवं उदय सिंह राठौर ने सूत्रधार के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।  

सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. निखिल कश्यप ने कहा कि वर्तमान समय में विधि क्षेत्र में करियर की संभावनाओं का दायरा अत्यंत व्यापक है। सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी अपनी रुचि, क्षमता और लक्ष्य के अनुरूप सही दिशा का चयन करें। उन्होंने लिटिगेशन, कॉरपोरेट लॉ, न्यायिक सेवाएं, विधिक शोध, सिविल सेवाएं, बौद्धिक संपदा कानून, एनजीओ सहित विधि जगत के विविध संभावित क्षेत्रों पर विस्तार से प्रकाश डाला।  

इसके उपरांत,  उदय सिंह राठौर ने विधि विद्यार्थियों को न्यायिक सेवा परीक्षाओं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने विषय चयन, समय प्रबंधन, और उपयुक्त अध्ययन सामग्री के चयन को परीक्षा सफलता का आधार बताया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और विधिक शोध गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने का परामर्श दिया, जिससे उनकी विधिक समझ एवं व्यावहारिक कौशल का समुचित विकास हो सके।  सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा, विधिक लेखन, निजी क्षेत्र में करियर तथा फर्स्ट जेनेरेशन लाॅयर के संभावित संघर्ष और निदान जैसी जिज्ञासाओं को प्रकट किया, जिनका समाधान दोनों विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक एवं तर्कसंगत ढंग से किया। विद्यार्थियों ने सत्र को अत्यंत सूचनाप्रद, प्रेरक एवं व्यावहारिक दृष्टि से उपयोगी बताया।  कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. ॠषि यादव, सहायक आचार्य द्वारा दोनों अतिथियों का औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही भविष्य में भी कैरेट लॉज़ अकादमी के सहयोग से ऐसे शैक्षिक एवं मार्गदर्शन सत्रों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की गई।  सत्र समापन से पूर्व, अन्तिम वाक्य के रूप में डॉ. निखिल कश्यप ने कहा कि "सफलता उनका साथ देती है, जो अपनी सफलता के संदेह में विश्वास रखते हैं।"इस सार्थक सत्र ने विद्यार्थियों को न केवल विधि क्षेत्र की व्यापक संभावनाओं से परिचित कराया, बल्कि अपने करियर निर्माण की दिशा में एक सुदृढ़ मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts