सीसीएसयू अल्पसंख्यक को लेकर लिए गये निर्णय को वापस ले
मेरठ। शनिवार को विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के पदाधिकारियाें ने डीएम को ज्ञापन देते हुए मुख्य मंत्री से चौधरी चरण विवि द्वारा गत माह में बीएड के2025-27 सत्र में अल्पसंख्यक संस्थाओं का 50 प्रतिशत सीट का प्रबंधन कोटा खत्म कर सभी सीटों को प्रवेश प्रक्रिया से भरने के निर्णय के विरोध में व अल्पसंख्यक संस्थाओं के अस्तित्व को बनाए रखने हेतु इस निर्णय को निरस्त करने की मांग की है।
डीएम से मिलते हुए विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने कहा कि लोकतंत्र में संख्याबल की जीत होती है ऐसे में अल्पसंख्यक समाज के हितों की अनदेखी न हो इसलिए संविधान की धारा 28, 29 व 30 के अंतर्गत कुछ विशेषाधिकार दिए गए है।सरदार परमजीत सिंह ने कहा कि संविधान के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों से विश्वविद्यालय द्वारा वंचित नहीं किया जा सकता। श्रीसंघ के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय जैन अरिहंत ने कहा कि निरंतर किसी न किसी रूप में अल्पसंख्यक समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीसंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौरभ जैन सर्राफ, संरक्षक अक्षय जैन गैस वाले, आलोक जैन रतनमाला, मयंक जैन, पारस जैन, विनीत जैन, दीपक पाल, मिन्हाज रिज़वी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment