मूट काेर्ट में प्रश्नेात्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। मेरठ कॉलेज के मूट कोर्ट में  शनिवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसमें टीम ए एवं सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

साहित्यक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित 'सृजन 2025' के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र -छात्राओं की टीम ने भाग लिया । इस दौरान छात्र एवं छात्राओं ने समसामयिक प्रश्नों के उत्तर दिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की संयोजिका प्रो रेखा राणा, प्रो नीरज कुमार एवं प्रो निशा मनीष ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। यहां घोषित परिणाम में टीम ए एवं सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम डी ने द्वितीय तथा बी एवं ई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उधर, निबंध लेखन प्रतियोगिता में एलएलएम कक्षा की प्रियंका सिंह अव्वल रहीं। एमएड के ललित कुमार द्वितीय एवं एमएससी की रितिका मित्तल तृतीय रहें। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो शालिनी त्यागी ने विजेताओं के नाम घोषित किए। निबंध लेखन प्रतियोगिता में इस्माईल गर्ल्स नेशनल कॉलेज की हिंदी विभाग की प्रो दीपिका त्यागी एवं अंग्रेजी विभाग की प्रो मीनू शर्मा जज रहीं। यहां प्रो एसकेएस यादव, प्रो अर्चना सिंह, प्रो सांत्वना शर्मा, प्रो अमृतलाल, डॉ अशोक शर्मा डॉ मेघा शर्मा, डॉ रेखा खत्री, डॉ राकेश त्यागी एवं डॉ आलिया आदि समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts