एनएसडीसी आईआईटी मंडी और एनसीयू गुरूग्राम ने की साझेदारी

मेरठ : राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), आईआईटी मंडी और नोर्थकैप युनिवर्सिटी (एनसीयू) गुरूग्राम ने सेमीकंडक्टर डिज़ाइन एण्ड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में बी.टेक कोर्स लॉन्च करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आज नई दिल्ली के कौशल भवन में इस समझौता ज्ञापन पर औपचारिक हस्ताक्षर किए गए।

इस साझेदारी एवं प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए श्री वेद मणि तिवारी, सीईओ, एनएसडीसी और एमडी एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘एनएसडीसी में हम शिक्षा एवं कौशल प्रणाली को एनईपी 2020 के अनुरूप बनाना चाहते हैं। ताकि खासतौर पर छोटे नगरों एवं शहरों के छात्र लर्निंग के विश्वस्तरीय अवसरों का लाभ उठा सकें। आईआईटी मंडी एवं नोर्थकैप युनिवर्सिटी के साथ साझेदारी उच्च शिक्षा में उद्योग जगत के अनुकूल कौशल को शामिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विश्वस्तर पर विख्यात कौशल पाठ्यक्रमों को नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के ज़रिए डिग्री प्रोग्रामों में शामिल कर हम अकादमिक एवं उद्योग जगत के बीच के अंतर को दूर करना चाहते हैं और अपने युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं। इस पहल से न सिर्फ युवाओं की रोज़गार क्षमता बढ़ेगी बल्कि वे सेमीकंडक्टर उद्योग में इनोवेशन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे, जो भारत के तकनीकी विकास के लिए मुख्य सेक्टर है।’

इस अवसर पर बात करते हुए डॉ तुषार जैन, हैड, सीसीई, आईआईटी मंडी ने कहा, ‘‘यह साझेदारी युवाओं को सेमीकंडक्टर डोमेन में भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अनुसंधान में आईआईटी मंडी की विशेषज्ञता, एनसीयू की अकादमिक सुविधाओं और एनएसडीसी के कौशल विकास के प्रयासों को एक साथ मिलाकर हम छात्रों के लिए लर्निंग का बदलावकारी अनुभव ला रहे हैं।’

प्रोफेसर नुपुर प्रकाश, वाईस चांसलर, एनसीयू ने कहा, ‘‘यह पहल छात्रों का आधुनिक ज्ञान एवं व्यवहारिक अनुभव प्रदान कर भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में कौशल की खामियों को दूर करने में कारगर होगी। आईआईटी मंडी एवं एनएसडीसी के सहयोग से नोर्थकैप युनिवर्सिटी की ओर से पेश किया गया यह प्रोग्राम अकादमिक उत्कृष्टता एंव व्यवहारिक ज्ञान का अनूठा संयोजन होगा। छात्रों को आईआईटी मंडी के साफ-सुथरे कमरों और आधुनिक लैब्स में पढ़ने का मौका मिलेगा, यह प्रोग्राम उन्हें देश के तेज़ी से विकसित होते सेमीकंडक्टर सिस्टम में योगदान देने के लिए तैयार करेगा।’

No comments:

Post a Comment

Popular Posts