शांतिनिकेतन विद्यापीठ में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
मेरठ। शांतिनिकेतन विद्यापीठ में विद्यालय के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा यूकेजी का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर आयोजित ग्रेजुएशन- डे समारोह में बच्चों ,अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर इस महत्वपूर्ण और यादगार दिन को उत्साह पूर्वक मनाया।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विशाल जैन , डायरेक्टर साल्विक जैन ,सी.ई.ओ. विनीता जैन , शिवानी जैन , ,प्रधानाचार्य रवि अस्थाना , एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली द्वारा सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि अस्थाना द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनके विकास की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह दिन न केवल बच्चों के लिए बल्कि उनके परिवारों और विद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है ।उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके आगे की शिक्षा के लिए आशीर्वाद दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा नर्सरी, यूकेजी ,एलकेजी के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के किंडर गार्डन, कक्षा एक तथा दो के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तथा यूकेजी के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर ग्रेजुएशन सेरेमनी की गई। प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स को मेडल तथा प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह वर्धन किया। विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन से अभिभावक खुश नजर आए।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विशाल जैन ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें खूब बधाइयां दी और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार प्रगति पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में दुर्गा मां की आरती की गई। एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली के द्वारा उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं अवनी और गार्गी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका अलका पुंडी , कोऑर्डिनेटर नीरू, विस्मिता पटेल ,कुलदीप रावत, पंकज, रितु शर्मा , रितु कौशिक, तृप्ति , नेहा शर्मा ममता, दिव्यांश का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment