ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी ने मैच जीतकर टूर्नामेंट में बनाई बढ़त
-- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही है क्रिकेट प्रतियोगिता
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में रविवार को दो मैच खेले गए। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी ने मैच जीतकर टूर्नामेंट में बढ़त बनाई। पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते उतरी आईटीआई की टीम ने 25.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 187 रन बनाए। इसमें रिहान ने 47, कृष्णा ने 44, पार्थ ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में कार्तिक व नक्ष ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 28.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीता। इसमें अजय ने शानदार 96 रन की पारी खेली। सुभान ने 41 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में कुश ने तीन विकेट लिए। दूसरा मैच जीटीबी व आईटीआई के बीच हुआ। इसमें जीटीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 200 रन बनाए। अभय ने 39 और नक्ष ने 36 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अब्दुल काजमी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम 196 रन पर ऑल आउट हो गई। 4 रन से जीटीबी ने जीत प्राप्त की। इसमें लविश ने 37 और जैद ने 35 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अरमान और हमजा ने दो-दो विकेट लिए। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आगामी लीग मैच दो अप्रैल को खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment