स्पोर्ट अक्स ने जीता अपना तीसरा मैच
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत मेरठ के मैदान में चल रहे तीसरी महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गए।जिसमें रोमांच देखने को मिला।
पहला मैच लेमफोर्ड बायोटेक और रॉयल गरुड़ के बीच में खेला गया जिसमें लेमफोर्ड बायोटेक में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई लेमफोर्ड बायोटेक की तरफ से अमित सिंह ने शानदार 84 रन बनाए जवाब में रॉयल गरुड़ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सके और वह मैच के बेस्ट बॉलर चुने गए मैन ऑफ द मैच अमित सिंह रहे।दूसरा मैच एन आर ब्रदर और स्पोर्ट्स एक्स के बीच में खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स एक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया एन आर ब्रदर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में स्पोर्ट्स एक्स की टीम ने 32 गेंद पहले ही दिए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया । आयोजक सचिव अतर अली ने बताया अगले रविवार को भी दो मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment