एनसीसी बी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन 

 मेरठ। शोभित विवि में  70 UP एनसीसी बटालियन की बी  प्रमाण पत्र  परीक्षा का सफल  आयोजन किया गया । जिसमें 70 यू. पी. एन सी सी बटालियन के 419 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

 सुबह के समय 10:30 बजे से लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । उसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे से सभी कैडेटस की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई। प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्रिल, हथियारों का खोलना जोड़ना , मानचित्र अध्ययन, कम्युनिकेशन एवं फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट विषयों की परीक्षा हुई। इस अवसर पर कर्नल मृदुल मित्तल,  कमांडिंग ऑफिसर 73 वी वाहिनी एनसीसी मवाना  एवं लेफ्टिनेंट कर्नल तनह कोटियाल, प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी 83 यूपी वाहिनी एनसीसी  सहारनपुर के नेतृत्व में  'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉक्टर कुलदीप कुमार, लेफ्टिनेंट अमित कुमार, लेफ्टिनेंट ललिता  रानी, लेफ्टिनेंट युसूफ अली, सूबेदार जोगिंदर सिंह, सूबेदार विनोद कुमार,नायब  सूबेदार अमित शर्मा, बी०एच०एम० विनोद कुमार, हवलदार कुलदीप, हवलदार करण सिंह व  हवालदार विकास आदि का विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts