इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
कार्य में लापरवाही पर एसएसपी की कार्रवाई, विवेचना में देरी और बिना सूचना जिला छोड़ना बना कारण
मेरठ। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर महावीर सिंह और सूरजकुंड चौकी प्रभारी उत्तम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर महावीर सिंह पर विवेचनाओं का समय पर निस्तारण न करने का आरोप है। एसएसपी ने विवेचना निस्तारण के लिए 7 दिन का विशेष अभियान चलाया था। इसके बावजूद इंस्पेक्टर ने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया।वहीं चौकी प्रभारी उत्तम सिंह ने बिना किसी सूचना के जिले से बाहर जाकर अनुशासन का उल्लंघन किया। एसएसपी ने दोनों अधिकारियों को तत्काल लाइन में आमद दर्ज करने का आदेश दिया है।यह कार्रवाई एक दिन पहले की गई कार्रवाई के बाद की गई है। मंगलवार को जाकिर कॉलोनी चौकी इंचार्ज को रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित करने के कारण लाइन हाजिर किया गया था। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment