एमआईईटी में वार्षिकोत्सव "कोलाहल-2025" में रॉकिंग परफॉर्मेंस

-बैटल ऑफ बैंड्स की धुनों से गूंज उठा एमआईईटी

मेरठ। एमआईईटी के वार्षिकोत्सव "कोलाहल-2025" के दूसरे दिन विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने महोत्सव को सुरमयी बना दिया। दिन की शुरुआत फॉक्सट्रॉट डांस डुएट से हुई, जिसमें 32 छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, हरियाणवी और बॉलीवुड गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से छात्रों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
संगीत प्रेमियों के लिए विशेष रूप से आयोजित स्वर संगम ग्रुप प्रतियोगिता में स्वरंग, द इकोस, बूम बॉयज जैसे सिंगिंग ग्रुप्स के कलाकारों ने सुरों का जादू बिखेरा। "किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया", "फ़िदा हूं तुझपे मेरी जान बेपन्हा", "तुझे कितना चाहने लगे हम", "ऐ दिल है मुश्किल" और "मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन" जैसे गीतों ने समां बांध दिया।
दोपहर के सत्र में द रीज़, द एम्पायर, द इलेक्ट्रा और द इल्यूजन फेडर्स डांस ग्रुप्स ने विभिन्न सामाजिक विषयों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने समाज में जागरूकता लाने का संदेश दिया और दर्शकों को गहरे विचारों में डुबो दिया।
शाम 3 बजे आयोजित बैटल ऑफ बैंड्स कार्यक्रम में राब्ता बैंड, पथिक बैंड, मलंग बैंड और चंदन वंश लाइव बैंड ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। बैंड की धुनों पर छात्र-छात्राओं ने घंटों तक उत्साहपूर्वक झूमते हुए संगीत का आनंद लिया।
रात को मदारी बैंड की लाइव परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। "ये रात में जो ये नशा है", "झूम झूम झूम बाबा" जैसे गानों की धुनों ने संगीतमय समा बांध दिया। बैंड के कलाकारों ने सूफी संतों, कवियों और विचारकों की रचनाओं को नए अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कबीर और बाबा फरीद की रचनाओं को अनोखे स्वरूप में पेश कर बैंड ने इंसानियत और भाईचारे का संदेश दिया।
मीडिया हेड अजय चौधरी ने जानकारी दी कि आज शाम 6 बजे पंजाबी गायक एवं अभिनेता जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस होगी, जो दर्शकों के लिए एक विशेष आकर्षण होगी।
इस अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. रंजीत वर्मा एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर उपस्थित रहे। आयोजन में छात्र कमेटी से सुवांश जिंदल, हर्षित गोयल, अभिषेक मिश्रा, अथर्व गुप्ता, दिव्यांशी दीक्षित और उत्कर्ष गर्ग का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts