सपा सांसद के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध
राज्यसभा में अपमानजनक टिप्पणी के बाद प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
मेरठ। हिंदू संगठनों ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सांसद ने राज्यसभा में महाराणा सांगा के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। अखिल भारतीय सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही और आर्यन ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने एडीएम राजस्व एवं वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई। सचिन सिरोही ने कहा कि महाराणा सांगा हिंदुओं के आराध्य हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया।आगरा में करणी सेना के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने करणी सेना के सदस्यों पर लाठीचार्ज किया। संगठन ने इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
No comments:
Post a Comment