ए हप्पी माऊथ इस ए हैप्पी मांइड के साथ  मनाया राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस 

 शिविर में 265 लोगों के दांतों की स्क्रिनिंग की गयी 

मेरठ। इस वर्ष ‘‘राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस   गुरूवार को  "A HAPPY MOUTIH IS… A HAPPY MIND"  थीम के रूप में समस्त सामु.स्वा.केन्द्रों एवं पी.एल. शर्मा, जिला चिकित्सालय,  में मनाया गया। जिसके अन्तर्गत समस्त केन्द्रो पर एक वृहद जन-जागरूकता, जॉच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर में  आने वाले जन-मानस का निःशुल्क मुॅख परिक्षण एवं स्क्रीनिंग की गयी। साथ ही उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त व्यक्तियो को नुक्कड-नाटक व कटपुतली के माध्यम दांतों की साफ सफाई, दुर्गन्ध इत्यादि के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. सुदेश कुमारी (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, जिला चिकित्सालय) एव डा. आर.के. सिद्वार्थनाथ, पूर्व डेन्टल डायरेक्टर, द्वारा किया गया। 

 डा. कान्ती प्रसाद (नोडल अधिकारी एन.सी.डी.) व डा. प्रीति त्यागी, डेन्टल सर्जन द्वारा आम जन को सही से ब्रश करने का तरीका, तम्बाकू का प्रयोग न करने व समय-समय पर मुॅह की जॉच कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिसके लिए सभी को शपथ भी ग्रहण करायी गयी। कार्यक्रम में कुल 625 व्यक्तियों की मुॅह की स्क्रीनिंग की गयी जिसमे संदिग्ध व्यक्तियों को उपचार एवं मुॅह की साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. अशोक कटारिया  द्वारा भी अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 मार्च  से 20 अप्रैल तक 1 माह के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जैसे जनपद के विभिन्न स्थानो पर जन-जागरूकता शिविर, वृहद पोस्टर कैम्पेन, गोष्ठी, रैली, शपथ ग्रहण, स्कूल कार्यक्रम, ओल्ड ऐज होम शिविर आदि का आयोजन किया जायेगा।उक्त शिविर में डा. डा. बी.पी. कौशिक (वरिष्ठ परामर्शदाता) डा. पी.के. बंसल(चिकित्सा अधिकारी एन.सी.डी. क्लीनिक), व जिला चिकित्सालय की डेन्टल हेल्थ टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, एनसीडी स्टॉफ मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts