बीआर इंटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को हराया

मेरठ। बीआर इंटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी हापुड़ में खेले गए मैच में बीआर की टीम ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया। ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी 31 .4 ओवर में  10 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ऋषभ की ओर से रोनित ने 69,  कृष्णा ने 40, अस्मित ने 37 सुहैल ने 35 रन का योगदान दिया। 

गेंदबाजी में पीयूष ने तीन, यश ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआर क्रिकेट एकाडेमी की टीम ने 35.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया।  बीआर की ओर से कृणाल ने 37, पीयूष ने 38 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अभय ने 3, कार्तिक ने 2 विकेट लिए। कोच गौरव ने बताया कि पीयूष को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts