कठुआ में आतंकवादियों से मुठभेड़, चार जवान घायल
जम्मू (एजेंसी)।
कठुआ के जुथाना इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हो गए।आंतकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, उन पर भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में एसडीपीओ बॉर्डर डीवाईएसपी धीरज कटोच समेत तीन जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए मेडिकल सुविधा में ले जाया गया है। अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं।
बीते दिन हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगलों में आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की। डीजीपी नलिन प्रभात ऑपरेशन के दौरान लगातार मोर्चे पर डटे रहे। बुधवार को डीजीपी ने पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आतंकवादियों पर नकेल कसने की रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, आतंकियों को ढूंढो और उनका खात्मा करो।
No comments:
Post a Comment