सिक्योरिटी गार्ड ने लगाए स्टॉफ नर्स पर गंभीर आरोप 

डिलीवरी के दौरान मांगे पैसे, सिक्योरिटी गार्ड को मारा और जातिसूचक गालियां दीं

मेरठ।  जिले के सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां तैनात एक महिला सिक्योरिटी गार्ड ने स्टाफ नर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सिक्योरिटी गार्ड शिवानी ने स्टाफ नर्स प्रियंका त्यागी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवानी के अनुसार, प्रियंका त्यागी गर्भवती महिलाओं से डिलीवरी के दौरान अवैध रूप से पैसे वसूलती हैं। स्टाफ नर्स ने सिक्योरिटी गार्ड को भी इस अवैध वसूली में शामिल होने का दबाव बनाया।शिवानी ने बताया कि जब उन्होंने इस अनैतिक काम का विरोध किया, तो स्टाफ नर्स ने उन्हें रूम में बुलाया। वहां उनके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। अब प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts