शहर काजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन का इंतकाल
धनवंतरी हाॅस्पिटल मे ली अंतिम सांस
कोतवाली स्थित आवास पर लोगों व गणमान्य का पहुंचना जारी
मेरठ । सोमवार को शहर काजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन का सुबह इंतकाल हो गया। सीने में दर्द होने के बाद उनको सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उन्होंने समाज के लोगों से होली के चलते जुमे की नमाज ढ़ाई बजे पढ़ने की अपील की थी।
प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन के इंतकाल की सूचना पर लोग उनके पुरानी तहसील कोतवाली स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष रहे। उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका था। वे अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे। प्रोफेसर साजिद्दीन के पिता काजी जैनुल आबिद्दीन भी शहीर काजी रहे। छोटे भाई जैनुल राशिद्दीन नायब शहर काजी हैं। एक बेटे हैं।
No comments:
Post a Comment