रमजान में होली को लेकर पुलिस सतर्क

एसपी देहात ने डीजे वालों के साथ की बैठक, शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील

 मेरठ। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सक्रिय कदम उठाए हैं। एसपी देहात ने सरधना थाने में डीजे संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस वर्ष रमजान के दौरान होली का त्योहार आने के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बैठक में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने डीजे संचालकों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य दोनों समुदायों के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है।डीजे संचालकों को त्योहार के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts