क्वालिटी फ्री सर्विस एजूकेशन पर एएनएम व जीएनएम का दो दिवीसय प्रशिक्षण शिविर आरंभ 

मेरठ ।सोमवार को ए.एन.एम./जी.एन.एम नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग संकाय सदस्यों हेतु क्वालिटी फ्री सर्विस एजुकेशन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सिफ्सा द्वारा संभागीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण  पर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ आर सी गुप्ता, प्राचार्य, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज एवं डॉ अशोक कटारिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉआरसी गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया व  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए समय-समय पर आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में  बरेली,सहारनपुर,अलीगढ़,मुरादाबाद जनपदों के एएनएम/जीएनएम/नर्सिंग कॉलेज के 35 नर्सिंग संकाय सदस्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मंडलीय परियोजना द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ पी पी सिंह प्रधानाचार्य संभागीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण , अरविंद गोस्वामी मंडलीय परियोजना प्रबंधक  सिफ्सा एन एच एम, चंदन त्रिपाठी मंडलीय लेखा प्रबंधक  सिफ्सा एनएचएम, मनीष बिसारिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम ,डॉ दिनेश, ऐनी जापाइगो लखनऊ,डॉ अनुराग,डॉ नितिन,डॉ आयुषी बंसल, मालिनी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts