पीवीवीएनएल को एचडीएफसी बैंक के मध्य ई बैंक गारंटी के क्रियान्वयन के लिए समझौता
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. और एच.डी.एफ.सी. बैंक के मध्य साेमवार को डिस्कांम हैड क्वाटर, मेरठ में ई-बैंक गारन्टी के क्रियान्वयन के लिए, समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया गया। इस एम.ओ.यू. के हस्ताक्षर होने से, अब निगम को निविदादाताओं द्वारा प्रदत्त होने वाली बैंक गारन्टी, इलेक्ट्रोनिंक मोड में प्राप्त होने की सुविधा प्राप्त होगी।
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहना की उपस्थिति में पश्चिमांचल की ओर से अमित रोहिला (डिप्टी जनरल मैनेजर) और एच.डी.एफ.सी. बैंक के क्लस्टर हैड भुमेश कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), एस.एम. गर्ग निदेशक (का. एवं प्रशा.), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), अक्षय कुमार दीक्षित, जोनल हैड और मनोज कपूर, मैनेजर वैर्स्टन कचहरी ब्रान्च आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पश्चिमांचल के समस्त 14 जनपदों में ई-बैंक गारन्टी के क्रियान्वयन के लिए मै. एच.डी.एफ.सी. बैंक को अनुबंधित किया गया है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० का पूर्ण डिजिटिलाइलेशन की तरफ उठाया गया एक और महत्त्वपूर्ण कदम है। यह समझौता ज्ञापन निगम के लिए, अत्यन्त लाभदायक सिद्ध होगा। इससे विभाग को फर्जी बैंक गारन्टी प्राप्त नही होगी तथा बैंक गारन्टी सत्यापन में लगने वाले समय की भी बचत होगी। मै. एच०डी०एफ०सी० बैक के क्लस्टर हैड श्री भुमेश कुमार द्वारा आश्वस्त किया गया कि ई-बैंक गारन्टी से संबंधित कार्यों का कियान्वयन पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाऐगा।
No comments:
Post a Comment