मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एलुमनी मीट का आयोजन 

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीबीए, बीसीए, बीएससी एवं बी.कॉम के पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वर्ष 2021 से 2023 तक के पासआउट छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने सुनहरे छात्र जीवन की यादों को पुनर्जीवित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल ने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, कैंपस डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान, डायरेक्टर डॉ के.एल.ए खान एवं प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा ने भी पूर्व छात्रों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें दोबारा आने का न्योता दिया।

इस मिलन समारोह में पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, विभिन्न रोमांचक खेलों में भाग लिया और अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए। सभी पूर्व छात्रों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी लीं, अपने अनमोल अनुभव साझा किए और पुराने दोस्तों से पुनर्मिलन का सुखद अहसास प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभिन्न विभागों के प्रमुखों एवं कार्यक्रम समन्वयकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य आयोजकों में डॉ. अंकुर गोयल, तान्या शर्मा, सोनम तोमर, अदिति शर्मा, डॉ. हेमा नेगी, सोनल अहलावत, अविष्का चौधरी और रूपल चौधरी का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts