एटीएम घोटाले का पर्दाफाश कर्मचारी समेत साथी को किया अरेस्ट
किसी को पता न चले थोड़ी -थोडी रकम को निकालते थे आरोपी
14 लाख रुपये बरामद , 35 लाख फ्रीज किए
मेरठ।मेरठ पुलिस ने एक बड़े एटीएम घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एसबीआई बैंक की एटीएम में कैश लोडिंग का काम करने वाली सिक्योर वैल्यू कंपनी के एक कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 14 लाख रूपये बरामद किए गये है। जबकि बैंक ने 35 लाख रूपये को फ्रिज किया है।
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शुभांशु शर्मा पिछले 5 साल से कंपनी में कस्टोडियन के पद पर कार्यरत था। वह एटीएम में रखे जाने वाले पैसों में से थोड़ी-थोड़ी राशि निकाल लेता था। जब बैंक ऑडिट की सूचना मिलती, तो वह दूसरे एटीएम से पैसे निकालकर कमी को पूरा कर देता था।घटना का खुलासा 28 फरवरी को हुआ, जब सदर बाजार के कैंट क्षेत्र स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे चोरी होने की सूचना मिली। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की।पुलिस ने आरोपियों से 14 लाख 1,800 रुपये नकद और एटीएम खोलने की दो चाबियां बरामद की हैं। इसके अलावा, आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा 35 लाख रुपये भी फ्रीज कर दिए गए हैं।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले एसबीआई ने एटीएम कैश लोडिंग का काम सिक्योर वैल्यू से हटाकर हिताची कंपनी को दे दिया था। पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment