पाक में फिल्मी स्टाइल में पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक
क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में बीएलए ने हाईजैक को अंजाम
तीस सैनिक मारा, 218 यात्री व सैनिकों को बनाया बंधक
इस्लामाबाद,एजेंसी।पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी के अलगाववादियों ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस घटना से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने हाईजेकर्स के आगे सरेंडर कर दिया ।इस दौरान तीस सैनिक मारे गये है। जबकि 218 यात्रियों को अलगाववादियोंने बंधक बना लिया है। जिन्हें सकुशल निकालने के लिए पाक सेना लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी ट्रेन में सफर कर रहे जवानों को बीएलए के अलगाववादियों ने बंधक बना लिया। ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार हैं। अलगाववादियो ने तीस पाक सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। दौ सौ अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है।फिलहाल पाकिस्तानी हुकूमत इस घटना के आगे बैकफुट पर है। अलगाववादियों ने आम सवारियों के साथ साथ सेना को भी बंधक बना रखा है। और धमकी दी है कि उसके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई का अंजाम बुरा होगा।बीएलए के मुताबिक एक सुरंग के पास उसके लड़ाकों ने ट्रैक को ब्लास्ट कर उड़ा दिया, जिसके कारण ट्रेन केड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ गई. ट्रेन जैसे ही सुरंग में रुकी, उसे बलोच के लड़ाकों ने हाईजैक कर लिया।बीएलए का कहना है कि हाईजैक करने की प्रक्रिया में उसने 30 जवानों को मार गिराया। जियो टीवी के मुताबिक हाईजैक की वजह से ट्रेन के ड्राइवर को भी गोली लगी है।
सेना के पिट्ठू ने जताई थी आशंका
पाकिस्तान सेना के पिट्ठू कहे जाने वाले पूर्व मंत्री फजरलुर रहमान ने कुछ दिन पहले ही बलोचिस्तान में बड़ी घटना की आशंका जताई थी. रहमान का कहना था कि बलोचिस्तान के लोग पाकिस्तान सेना की बात सुनना अब बंद कर देंगे. वहां के लड़ाके सीधे मोर्चा खोलेंगे.
रहमान के मुताबिक बलोचिस्तान की सेना अब नाराज हो गई है और सरकार उसे संभाल नहीं पाएगी. फजलुर का कहना था कि बलोचिस्तान जल्द ही पाकिस्तान से अलग हो जाएगा.
No comments:
Post a Comment