जिले के 16 प्राइवेट अस्पतालों को सीएमओ को नोटिस जारी 

लाइसेंस निरस्त होने के बाद डीपी अस्पताल में चल रहा था मरीजों का उपचार ,एफआईआर दर्ज 

 मेरठ। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ  शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है। जो नियमों की अनदेखी कर मरीजों को उपचार कर रहे है। ऐसे एक अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जांच के दौरान लाइसेंस होने के बाद भी अस्पताल में मरीजों का उपचार किया जा रहा  था। इसके अतिरिक्त 16 प्राइवेट अस्पताओं की ओर से नोटिस जारी किए गये है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने बताया कि गढ़ रोड स्थित नेशनल हॉस्पिटल का लाइसेंस कई माह पूर्व संस्पेड कर दिया गया था। जहां का विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया  तो वहां मरीजों का उपचार होते मिला। इसी को आधार बनाते हुए अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। दूसरा मामला गढ़ राेड स्थित डीपी अस्पताल का है। जहां पर नियमों को पालन नहीं पाया गया। अस्पताल की ओर से जिस महिला चिकित्सक के प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन के समय जमा कराए गये थे। उन्हीं प्रमाण पत्रों के बिना डाक्टर की अनुमति से मरीजों का उपचार  कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत सीएमओ कार्यालय में की गयी थी। जांच में पाया गया कि प्रमाण पत्र के अनुसार वहां चिकित्सक नहीं मिला । इस पर अस्पताल का लाइसेंस संस्पेड कर दिया गया है। वहां के मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त 16 प्राइवेट अस्पतालों को भी नोटिस जारी किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts