बकाया वसूली के लिए निगम टीम ने 116 दुकानों परलगाई सील
सीलिंग कार्रवाई के बीच 33.71 लाख की वसूली की गयी
मेरठ। वित्तीय वर्ष समाप्त होने की तिथि नजदीक आते हुए सरकारी विभाग राजस्व जुटाने में लगे है। नगर निगम की टीम पर भी गृहकर वसूली के मैदान में उतर गयी है। निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 116 दुकानों पर सील की कार्रवाई की। सील की कार्रवाई में बैंक, जिला सहकारी बैंक कार्यालय रहे।टीम ने बैंक की सील को गृहकर देने का आवश्वन के बाद खोल दिया गया।
विनय शर्मा के कर अधीक्षक के नेतृत्व में टीम बाजार में उतर गयी। सबसे पहले टीम आपका बाजार पहुंची जहां पर एसबीआाई की शाखा ,जिला सहकारी बैंक, व आपका बाजार के सुपर बाजार को सील कर दिया। अचानक सील की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कर अधीक्षक ने बताया इस परिसर पर 6.24 लाख का बकाया है। नोटिस देने के बाद भी गृह कर जमा नहीं किया जा रहा था। जिस पर बाध्य होकर कार्रवाई करनी पड़ी । टीम ने जीएस बाटला पब्लिकेशन प्रा. लि. के कार्यालय को सील कर दिया। लालकुर्ती क्षेत्र में प्रकाश बिल्डिंग को सील किया गया। निगम की ओर से तीनों जोन में 116 भवन, प्रतिष्ठान में सीलिंग की कार्रवाई की गयी। इस दौरान टीम ने 33 लाख 71 हजार की वसूली की। वही निगम की टीम ने माधवपुरम में पांच अवैध डेरियों पर पांच लाख का जुर्माना लगाया है।जुूर्माने की रकम जमा न कराने पर आरसी जारी की जाएगी।जिन डेरियां पर जुर्माना लगाया है। उसमें संचालक संदीप,साजिद,हसमुखदीन,शाहिद,हिमांशु व अंकित त्यागी शामिल है। नोटिस के बाद डेरी संचालकों ने गोबर को नालियां व सीवर में डालन बंद नहीं किया। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया नोटिस जारी होने के बाद जुर्माने की रकम जमा नहीं कराई गयी तो आरसी जारी की जाएगी।
.
No comments:
Post a Comment