प्रवाह-द फ्लो’ वार्षिक सप्ताह का शुभारम्भ
मेरठ।स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज द्वारा वार्षिक सप्ताह ‘प्रवाह-द फ्लो’ 2024-25 का आयोजन किया गया। इस वार्षिक सप्ताह का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, प्रयागराज) के मार्गदर्शन तथा संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय के संरक्षण में किया गया।
‘प्रवाह-द फ्लो’ वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज की साहित्यिक छात्र परिषद, सांस्कृतिक छात्र परिषद, खेलकूद छात्र परिषद तथा छात्र आइडिएशन (विचार) परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों का स्वागत वैदिक परम्परा के अनुसार मस्तिष्क पर रोली अक्षत का टीका लगाकर किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों का स्वागत पर्यावरण संरक्षण मुहिम के अन्तर्गत पौधा भेंट करके किया गया।
कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी के थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन सतत चलने का नाम है। आपका यह वार्षिक कार्यक्रम जिसकी थीम ‘प्रवाह-द फ्लो’ है, वास्तव में सराहनीय है। रास्ते में आने वाली रुकावटों से बिना डरे और रूके बिना आपको सतत रूप से प्रवाहमय रहना होगा तभी आप जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे,।मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. डॉ. शल्या राज ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतिकुलपति कर्नल डॉ. देवेन्द्र स्वरूप ने विद्यार्थियों को उनके वार्षिक सप्ताह को आयोजित करने के प्रयास पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रो. डॉ. सी. मुनीश रेड्डी, डीन-स्टूडेंट वेलफेयर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जीवन में उत्साह एवं चेतना का संचार करते हैं। निदेशक राजेश चन्द्रा ने विद्यार्थियों को उनके इस आयोजन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
संकाय अध्यक्ष प्रो.डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने विद्यार्थी परिषद (लिटरेरी, सांस्कृतिक, खेलकूद तथा आइडिएशन) को उनके आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि आशा करते हैं कि इस सप्ताह में विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता करने से परिणाम अच्छे होंगे, क्योंकि लॉ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को अधिनियमित करता है। यह सप्ताह आपका है और इसमें आपको अपने पंसदीदा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।सोनल जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर प्रो.डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. प्रेमचन्द्रा, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. अजयराज, आफरीन अल्मास, एना सिसोदिया, अरशद आलम, शालिनी गोयल, आशुतोष देशवाल तथा हर्षित आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस वार्षिक उत्सव के उद्घाटन समारोह की सफलता में सुभारती लॉ कॉलेज की छात्र-परिषदों के सदस्यों तथा शिक्षक-समन्वयकों तथा तकनीकी सहायक आशीष सिरोही, तथा सभी गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment