सामूहिक प्रयास से टीबी भारत से समाप्त होगी -डा सोमन्द्र तोमर
आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम में टीबी मुक्त पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित
मेरठ। यूयी में भाजपा के आठ साल बेमिसाल के तहत के चौधरी चरण विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में गुरूवार को टीबी मुक्त भारत अभियान में अहम रोल अदा करने वाले एनजीओ , निक्षय मित्र व टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को गांधी की कांसे मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी को टीबी मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के आयाेजन आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर मौजूद रहे अपने सम्बोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेैन्द्र मोदी ने इस साल देश से टीबी मुक्त कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने विभाग से व सभागार में माैजूद लोगों से कहा अब आपकी जिम्मेदारी है। देश को कैसे टीबी मुक्त भारत कर पाएंगे । अभियान में सामूहिक सहभागिता की आवश्यकता है।
डीएम वी के सिंह ने कहा मेरठ के लिए बडे गर्व की बात है कि इस साल अभी तक हम 59 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कर पाए है। उन्होंने सभागार में मौजूद ग्राम प्रधानों से आग्रह किया है। अन्य ग्राम प्ंचायतों में जाकर वह टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कैसे होे सकती है। इसके लिए प्रधानों को जागरूक करे।
इस दौरान सामाजिक संस्थाओं ,एनजीओ , 355निक्षय मित्र व 59 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित राज्यमंत्री ने किया। प्रधानों को कांसे की गांधी की मूर्ति भेंट की गयी। जबकि अन्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम वी के सिंह ने सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई । इस दौरान 350 टीबी की बीमारी से ग्रसित बच्चों को पोषण आहार का वितरण किया। इस मौके पर डीटीओं डा. गुलशन राय ,पीपीएम शबाना बेगम , नेहा शर्मा , अजय सक्सेना, मंजु शर्मा , भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक वाजपेयी, जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो, के महामंत्री रजनीश कौशल , बेटिया फाउडेशन अंजू पांडे ,वीराना फाउंडेशन के धीरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment