संचारी राेग नियंत्रण अभियान के लिए संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन 

 कार्यशाला में अभियान को सफल बनाने के लिए पार्षदों को दी जानकारी 

मेरठ ।  नगर निगम स्थित टाउन हॉल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद की पार्षद गणों ने भाग लिया साथ ही साथ नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे । 

संवेदीकरण में सभी को बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 अप्रैल से चलाया जाना है उसमें नगर निगम कीके क्या उत्तरदायित्व हैं और उनको कैसे सुगमता पूर्वक संचालित किया जाना है उसके बारे में विस्तृत चर्चा जनपद में कार्य सहायक मलेरिया अधिकारी वंदना भाटिया सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर  गुरप्रीत सिंह नगर मलेरिया अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र नगर एवं जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश तथाजनपद के यूनिसेफ की कोऑर्डिनेटर नज्मू निशा के द्वारा जानकारी दी गई और सभी से सभी से अपील की गई कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपनी-अपनी भूमिकाको बखूबी निभाई ताकि जनपद वासियों को संचारी रोगों से होने वाली दिक्कतों से बताया बचाया जा सके ।

 विगत वर्ष की भांति जनपद का स्थान प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे इसी तरह सभी विभागों में संवेदीकरण का कार्य कराया जा रहा है जो हमारे सहयोगी विभाग हैं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर पंचायत सहायकों सहायक विकास अधिकारियों का संवेदन किया जाना है साथ ही साथनगर पालिकाओं में नगर पंचायत में भी वहां के कर्मचारियों का संवेदन किया जाना है विद्यालयों में संवेदीकरण कर का कर कराया जा रहा है ।इसके बाद 1 अप्रैल से इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही साथ 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। जिसमें आशा और आंगनबाड़ी घर-घर जाकर के लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देगी साथ ही साथ बुखार रोगियों खांसी जुकाम के लक्षण वाले रोगियों तब से संबंधित लक्षण वाले रोगियोंमलेरिया पोस्ट कालाजार फाइलेरिया से संबंधित रोगियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची कोतैयार करेंगे। प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में अभियान की समीक्षा की जानी है ताकि सभी विभागों द्वारा किए जाने वाले कर्म का मूल्यांकन समय पर किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts