गुरु तेग बहादुर त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज 25 मार्च से
मेरठ। स्थानीय गुरु तेग बहादुर एकेडमी स्कूल में कल से प्रथम गुरु तेग बहादुर त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि गुरु तेग बहादुर त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज दो वर्गों में सात साल से 10 साल व 11 साल से 15 साल के क्रिकेट खिलाड़िये के बीच खेली जायेगी। उन्होने बताया कि प्रथम गुरु तेग बहादुर त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज आईटीआई , ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम भाग लेंगी। गुरु तेग बहादुर त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज का उद्घघाटन 25 मार्च दोपहर 2.30 बजे किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment