रस्साकसी प्रतियोगिता में ऑवरऑल चैम्पियन बना मेरठ कॉलेज 

 मेरठ।  आई.पी. कॉलेज,बुलंदशहर में आयोजित चौधरी चरण सिंह विवि की अंतर महाविद्यालयी रस्सा-कसी (पुरुष एव महिला) प्रतियोगिता 2025 में मेरठ महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एव महिला दोनों वर्गों में सभी प्रतिभागी कॉलेजों की टीमों को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय की चैंपियनशिप पर क़ब्ज़ा प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में मेरठ कॉलेज ने प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर आईपी कॉलेज बुलंदशहर, तीसरे स्थान डीजे  कॉलेज बडैात का रहा। महिला वर्ग में मेरठ कॉलेज प्रथम स्थान , डीजे कॉलेज दूसरे व डीएन काॅलेज गुलावठी तीसरे स्थान पर रहा।  इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया गया।  जिसमे मेरठ कॉलज,मेरठ के गौरव,ओम चिकारा,रोहन,अभयवीर,कशिश,राशि एवं नताशा का चयन विश्वविद्यालय को टीम में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया।अब यह टीम अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में एल टी एस यू विश्वविद्यालय,पंजाब में प्रतिभाग करने जाएगी।मेरठ कॉलेज,मेरठ के टीम मैनेजर प्रोफेसर योगेश कुमार तथा टीम कोच डॉ विपिन कुमार एवं डॉ संदीप सिंह ने बताया की सभी मुकाबले बेहद कड़े थे,परंतु खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान की गई मेहनत रंग लाई,जिसके परिणाम स्वरूप महाविद्यालय की टीम ने दोनों वर्गों में चैंपियनशिप प्राप्त की।प्रतियोगिता के अवसर पर विश्वविद्यालय ले क्रीड़ा अधिकारी डा गुलाब सिंह,आयोजन सचिव प्रोफेसर छाया एवं चयनकर्ता प्रोफेसर डी सी मौर्य एवं डा नवीन तोमर ने टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की।इस अवसर पर महाविद्यालय के अवैतनिक सचिव मान विवेक गर्ग,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज रावत,शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार एवं महाविद्यालय में मीडिया प्रभारी प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने फ़ोन पर विजेता खिलाड़ियों एवं टीम के प्रशिक्षकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts