होटल में गैस लीकेज से लगी आग्र बड़ा हादसा टला

 होटल और डिस्पोजल की दुकान में लाखों का नुकसान

मेरठ। लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद में एक खाने के होटल में गैस लीकेज से भीषण आग लग गई। शाहरुख के होटल में शनिवार रात को यह हादसा हुआ।आग ने देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें पास की डिस्पोजल की दुकान तक पहुंच गईं। आग की तेज लपटों को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।राहत की बात यह रही कि होटल के कर्मचारियों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली। गैस सिलेंडर नहीं फटा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।हालांकि, आग से होटल और डिस्पोजल की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी गैस सिलेंडर में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts