सीसीटीएनएस रैंकिंग में छाया मेरठ रेंज

रेंज के 3 जिलों ने टॉप 10 में बनाया स्थान

मेरठ।मेरठ रेंज के तीन जिलों मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर ने सीसीटीएनएस  रैंकिंग में अच्छी रैंकिंग हासिल की है। प्रदेश के 75 जिलों की टॉप 10 रैकिंग में रेंज के ये तीनों जिले शामिल हुए हैं। 16 पैरामीटर्स पर खरे उतरने के बाद रेंज के तीनों जिलों को इस रैकिंग में जगह मिली है।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मुख्यालय पुलिस तकनीकी सेवाएं उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रत्येक माह जनपदों की  सीसीटीएनएस रैंकिंग जारी की जाती है। जिसके लिये 16 पैरामीटर्स चयनित किये गये हैं। जिसमे मुख्यतः डेटा सिंक, शिकायत का निस्तारण तथा गिरफ्तार/ गुमशुदाओ की फीडिंग आदि प्रमुख है।इसी क्रम में फरवरी 2025 के डाटा अनुसार जिलों की रैकिंग की गई है। इसमें रेंज के मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ को यूपी के टॉप 10 लिस्ट में शामिल किया गया है। हापुड़ को 5वीं, बुलंदशहर को 9वां, मेरठ को 10 वां स्थान हासिल हुआ है। रेंज के सभी जिलों ने इसमें बेहतरीन कार्य किया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts